About Us

सच्चिदानन्द इण्टर कॉलेज कप्तानगंज का शुभारम्भ जुलाई 1974 में हुआ जो नर्सरी कक्षा से 6 तक के कक्षाओं का संचालन हुआ। इस विद्यालय को इण्टर कॉलेज में परिणिति करने की पहली रश्मि सौभाग्यवश 1981 में जूनियर हाई स्कूल की स्थायी मान्यता के रूप में प्राप्त हुआ। सच्चिदानन्द इण्टर कॉलेज कप्तानगंज, कुशीनगर का संचालन एजुकेशन सोसाइटी कैथोलिक डायसिस ऑफ गोरखपुर, अल्पसंख्यक विद्यालय के रूप में संचालित है। सच्चिदानन्द जूनियर हाईस्कूल का स्थायी मान्यता 29 मई 1984 में प्राप्त हुई जो कक्षा 6 से 8 तक के कक्षा के लिये स्थाई संचालन प्रारम्भ हुआ। सच्चिदानन्द प्राथमिक विद्यालय का मान्यता 24 मार्च सन् 1986 में स्थायी रूप से प्राप्त हुआ जो कक्षा 1 से 5 तक के कक्षाओं का संचालन बेसिक शिक्षा अधिनियम उ॰ प्र॰ के अन्तर्गत होता है। हाईस्कूल की मान्यता 31 जनवरी सन् 2000 में एवं इण्टरमीडिएट वैज्ञानिक वर्ग/ मानविकी वर्ग की मान्यता 8 अगस्त सन् 2002 में एवं वाणिज्य वर्ग की मान्यता 23 अगस्त सन् 2013 माध्यमिक शिक्षा परिषद उ॰ प्र॰ द्वारा प्रदान की गयी। विद्यालय का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है जिससे उनका मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास हो। इस विद्यालय का मुख्य लक्ष्य है बच्चों के समुचित सर्वागीण विकास के लिए सम्पूर्ण सुविधाओं के साथ ऐसे सुअवसर प्रदान कर, बचपन से ही उनमें सुन्दर स्वभाव, आत्मनिर्भरता, अनुशासन, स्वास्थ्य, समग्र विचारधारा, कर्तव्य परायणता, निस्वार्थ भाव, निडरता, साहस उत्साह आदि गुणों का समावेश करना, जिसमें छात्र-ंउचयछात्रायें भविष्य में ईश्वर, देश व मानव जाति का सुयोग्य सेवक बन सकें। नैतिकता का प्राथमिकता देकर चरित्र निमार्ण पर विशेष ध्यान दिया जाता है। ईश्वर और मानव की सेवा करने में उन्हें दक्ष बनाना इस विद्यालय का परम उद्देश्य है।

Masih Sevashram Inter College

At Masih Sevashram Inter College, students are provided with a well-rounded education that emphasizes not only intellectual development but also the cultivation of values and ethics. The serene environment of Nichlaul offers an ideal setting for learning, allowing students to focus on their studies and personal growth in a peaceful and supportive atmosphere..

Gallery